Fri. Nov 22nd, 2024

डॉ पीपी ध्यानी को मुख्यमंत्री धामी ने सर्टिफिकेट आफ अप्रिसिएशन से नवाजा

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा, अनुसंधान और शैक्षणिक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएशन’’ से नवाजा। इससे पूर्व भी डाॅ ध्यानी की कई बार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान/पुरस्कार लीडिंग साइन्टिस्ट आॅफ द वर्ल्ड, टाॅप 100 साइन्टिस्ट आॅफ द वर्ल्ड भारत एक्सीलेंसी अवार्ड, गोल्ड मेडल फार इण्डिया, अवार्ड आॅफ एक्सीलेंस, उत्तराखण्ड रत्न और वाईस चान्सलर आफ द इयर अवार्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

डाॅ ध्यानी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी सार्वजनिक रूप से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के पर और राज्यपाल द्वारा राज्य में पहली बार ‘‘लाईव आनलाइन परीक्षा’’ सम्पन्न कराने के लिए, सराहना की जा चुकी है।

डाॅ ध्यानी एक ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक और शिक्षाविद् हैं। उनका 40 वर्षों का राज्य व केन्द्र सरकार में सेवा का बृहद अनुभव है। बेहद ईमानदार, निडर व कठोर प्रशासक के रूप में अपनी छवि बनाने वाले डाॅ ध्यानी का पिछले 40 वर्षों का बहुत ही अच्छा ट्रैक रिकार्ड है। उनके 305 वैज्ञानिक प्रकाशन अभी तक प्रकाशित हैं। जिनमें 23 किताबें व 5 नीति निर्धारण दस्तावेज भी शामिल हैं। अभी तक डाॅ ध्यानी विश्व के 21 देशों का भ्रमण कर 311 संगोंष्ठियों में शिक्षा और शोध के उन्नयन के लिए प्रतिभाग कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *