डॉ प्रणव पंड्या को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने वालों पर गैंगस्टर
-शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने वर्ष 2020 में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती ने दिल्ली के प्रतापगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया गया कि वर्ष 2014-15 में वह शान्तिकुंज में सेवादार रही थी। उस समय दुष्कर्म किया गया।
शांतिकुंज (हरिद्वार) प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैल दीदी के खिलाफ षड्यंत्र रचकर छत्तीसगढ़ की युवती व उसकी मां ने दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। अब झूठा मुकदमा कर फंसाने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जेल में बंद सभी 6 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने वर्ष 2020 में डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उसने दिल्ली के प्रतापगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया था कि वर्ष 2014-15 में वह शान्ति कुंज में सेवादार थी। उस समय दुष्कर्म किया गया। डॉ पंड्या की पत्नी शैल दीदी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जांच एसआईटी को सौंपी गई।
कोर्ट के आदेश पर दोबारा हुई मामले की जांच
जांच पड़ताल के बाद जब युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए तो वह अपने ही लगाए आरोपों से मुकर गई थी। इस पर एसआईटी ने डॉ पंड्या और शैल दीदी को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन, न्यायालय ने फाइनल रिपोर्ट रद कर फिर से जांच के आदेश दिए। पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की तो मामले में नया मोड़ आ गया था। युवती व उसकी मां को बंधक बनाकर हत्या की धमकी देकर शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फंसाने के षड्यंत्र का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
प्रभारी नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि सारजायदा गांव थाना परसुडीह जिला पूर्वी सिंहभूमि झारखंड निवासी मनमोहन, पूर्वांचल प्रोविजनल स्टोर मोहन लालपुर तिवारीपुर जिला गोरखपुर निवासी हरगोविंद गुप्ता, परसदा थाना नारग जिला रायपुर छत्तीसगढ निवासी तोषण साहू और उसकी पत्नी हेमलता साहू, एनटीपीसी थाना दरी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी चंद्रकला साहू और 21-नियर गुरु तेग बहादुर स्कूल गुरु रामदास कालोनी थाना तिरपरी जिला पटियाला हरियाणा निवासी सुनीता शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे
डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने का षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं। जांच में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।