Fri. Nov 22nd, 2024

तीसरी शादी कर रहे दूल्हे की मंडप में चप्पलों से पिटाई, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

-तीसरी शादी की मंशा एक युवक को उस समय भारी पड़ गई, जब पहली पत्नी मंडप में पहुंच गई। पत्नी ने हंगामा करने के साथ ही दूल्हे की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। दूल्हे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में शुक्रवार को शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने दूल्हे की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। शादी के मंडप में ही दूल्हे को इस तरह पिटता देख हर कोई हैरान रह गया।

महिला का रौद्र रूप देख पहले तो किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। फिर किसी तरह दूल्हे को बचाया गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि दूल्हा पहले से ही दो शादियां कर चुका है। एक पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी को बिना तलाक दिये ही तीसरी शादी करने पहुंचा था।

शुक्रवार को मुरादाबाद के ग्राम फतापुर से मदन उर्फ बंटी की बारात कंबोज धर्मशाला आई थी। मदन की शादी की भनक लगने पर उसकी पत्नी कीर्ति सैनी पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गई और मंडप में हंगामा कर दिया। चप्पलों से दूल्हे की पिटाई कर शुरू दी। इससे शादी में अफरा-तफरी मच गई। पहली पत्नी को इस तरह से दूल्हे को पीटते देख हर कोई हैरान रह गया।

तलाक दिए बिना कर रहा था तीसरी शादी 

पिटाई कर रही महिला के भाई भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बंटी की शादी 27 अप्रैल 2021 को उसकी बहन कीर्ति के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई। शादी के कुछ समय बाद पता चला कि उसने पहले से ही शादी की हुई है और उसे तलाक दे चुका है। अब अचानक बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना तीसरी शादी कर रहा था। शादी की सूचना मिलते ही भारत सैनी बहन को साथ लेकर थाना गदरपुर पहुंचा। पुलिस को मामले की जानकारी दी और साथ लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे। अपने पति को दूल्हे के रूप में देख पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा।

दो-तीन लड़कियों को धोखा दे चुका है मदन उर्फ बंटी 

भारत सैनी का आरोप है कि युवक पूर्व में दो से तीन लड़कियों को धोखा दे चुका है। 2013 में एक लड़की ने शोषण का आरोप लगाया था। उस मामले में भी केस दर्ज हुआ था। बताया कि बहन से शादी के बाद से लगातार रुपये और कार की मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को प्रताड़ित करके भगा दिया था। प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *