जुगाड से हुई तैनाती शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की रद
देहरादून। एलटी से पदोन्नत हुए 3 प्रवक्ताओं की मानकों के विपरीत गुपचुप ढंग से एससीईआरटी में की गई तैनाती निरस्त कर दी गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नियुक्ति रद करने निर्देश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को दिए हैं। पांडे ने कहा कि एससीईआरटी में 2013 की गाइड लाइन ही लागू रहेगी।
एलटी से प्रवक्ता पद पा पदोन्नति काउंसलिंग के माध्यम से होनी है। इसका बाकायदा शासनादेश भी हो चुका है। लेकिन, जुगाड़ू इसके बावजूद सक्रिय रहे और मनमानी तैनाती कराने में सफल रहे। इसी का परिणाम था कि 3 लोग मानक के विरूद्ध एससीईआरटी पहुंच गए। शासन से हुए एक आदेश के आधार पर मनोज शुक्ला, साधना डिमरी और भीमताल से अतुल जोशी को एससीईआरटी में तैनाती दे दी गई। सोमवार की शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में राजकीय शिक्षक संघ ने उक्त तैनाती को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने तैनाती रद करने के आदेश दिए। शिक्षा मंत्री ने एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पदों पर जल्द से जल्द पदोन्नति करने के निर्देश दिए।