गुरुजी प्रोफाइल करा लें दुरुस्त, प्रमोशन के बाद विभाग को दोष न दीजो
वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ”
——————————–
देहरादून। सूबे में एलटी संवर्ग के शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन की कार्रवाई अंतिम चरण में है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ताकीद किया है कि अपने सम्बन्ध में सभी जानकारी विभाग के पोर्टल का चैक कर लें। क्योंकि शिक्षकों की सारी जानकारी पोर्टल पर अपलोड है और उसी के आधार पर प्रमोशन में पदस्थापना होगी।
शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों को 26 अगस्त तक की मोहलत दी गई है। शिक्षक पोर्टल पर अपना प्रोफाइल चैक करेंगे। यदि उनके प्रोफाइल में किसी तरह कमी है यानी उनकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है तो उसे ठीक करवाएंगे। छूटी हुई जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या पोर्टल कंट्रोलिंग यूनिट के माध्यम से 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक शिक्षक उसमें जुड़वा सकते हैं। साथ ही शिक्षक को नई यानी छूटी हुई जानकारी अपलोड करवाएंगे उसकी सूचना उन्हें शिक्षा निदेशालय को भी देनी होगी। इसके लिए शिक्षक 27 अगस्त तक निदेशालय को मेल कर सकते है। निदेशालय की ओर से कहा गया है तय तिथि के बाद शिक्षकों के किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
देना होगा चिकित्सा प्रमाण पत्र
शिक्षा निदेशालय गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों का विवरण भी पोर्टल पर अपलोड करवा रहा है। इन शिक्षकों को भी उक्त तय समय तक चिकित्सा प्रमाण पत्र निदेशालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाना होगा।
प्रमोशन में पदस्थापना हो जाने के बाद किसी तरह विवाद की स्थिति न हो। शिक्षक यह न कहें कि उनकी पूरी सेवा या योग्यता विभाग ने नहीं जोड़ी, इसलिए शिक्षकों को मौका दिया जा रहा है। तय समय तक जानकारी अपलोड करवानी होगी। किसी का प्रोफाइल अधूरा है और समय देने के बाद शिक्षक उसे अपडेट नहीं करवाता तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षक की होगी फिर वह विभाग को ब्लेम नहीं कर सकता।
रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा