Fri. Nov 22nd, 2024

किसान ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उत्तराखंड राजभवन करेंगे कूच

-केन्द्र सरकार के बनाए गए नए कृषि कानून के विरोध में किया जा रहा है राजभवन कूच। 23 जनवरी का दिन किया गया तय

देहरादून (Dehradun)। किसान संयुक्त मोर्चा (farmers joint association) के नेतृत्व में किसान 23 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उत्तराखंड राजभवन (governor house uttrakhand) कूच करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को हुई बैठक में कुछ को लेकर योजना तैयार की गई
ग्राम सभा छिद्दरवाला गुरुद्वारे (chhidarwala gurudwara) में गुरुवार को किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक (meeting) हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 23 जनवरी को राजभवन कूच का निर्णय लिया गया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला (jayendra ramola) ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून (New agricultural act.) को काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में विशाल ट्रैक्टर रैली के जरिए राजभवन (governor house cooch against new agricultural act.) कूच किया जा रहा है। बैठक में सरदार गुरदीप सिंह, सरदार गोविन्द सिंह, सरदार इन्द्रजीत सिंह, हाजी मीर हसन, सरदार तेजेन्द्र सिंह, गोकुल रमोला, अंशुल त्यागी, उमेद बोरा, सरदार बलबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मनोहर सिंह सैनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *