हे आयोग…परीक्षा रद होगी या घोषित.. कुछ तो बताओ, बेरोजगारों के खटखटाया द्वार
-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद भी आयोग ने अभी तक नहीं लिया एक्शन, अभ्यर्थी असमंजस्य में
-फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में रद कर दोबारा हो, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आयोग को सौंपा पत्र, परीक्षा को लेकर दिया सुझाव
देहरादून। फॉरेस्ट गार्ड (forest Gard) भर्ती परीक्षा में धांधली पर एसआईटी (sit) की जांच रिपोर्ट (investigation report) के बाद भी अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे अभ्यर्थी असमंजस्य की स्थिति में है। बेरोजगारों ने आयोग से पूछा है कि परीक्षा घोषित होगी या रद, कम से कम यह तो आयोग बात दे। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार (boby panwar) ने सोमवार को आयोग के सचिव संतोष बडोनी (Santosh badoni) को इस संबध में पत्र सौंपा है।
बेरोजगार संघ की ओर से कहा गया है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में एसआईटी की जांच रिपोर्ट अधूरी है। एसआईटी रिपोर्ट में केवल इलैक्ट्रोनिक डिवाइस (ब्लूटूथ) पर ध्यान केंद्रित किया गया है, उसके अलावा परीक्षा के बाद जो दो मूल ओएमआर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसका एसआईटी जांच में कोई जिक्र नहीं है। वीडियो कॉलिंग से जो पेपर हल किया जा रहा था, जांच में उस नम्बर का भी जिक्र नहीं है। परीक्षार्थियों ने प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित सामग्री (मोबाइल फोन आदि) परीक्षा कक्ष में ले जाकर उसका दुरुपयोग उसका भी जिक्र एसआईटी रिपोर्ट नहीं हुआ है। ऐसे धांधली कितने बड़े स्तर पर हुई है यह अनुमान लगा पाना नामुमकिन है। इसलिए पूर्व में हुई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद होनी चाहिए। यदि आयोग परीक्षा रद्द नहीं करता है तो इस परीक्षा का मामला भी कोर्ट पहुंच जाएगा। उसके बाद परीक्षा में कितना समय लगेगा, ये बता पाना मुश्किल है।
22 केंद्रों में नकल की पुष्टि
एसआईटी की जांच में उजागर हुआ है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 3 जनपदों के 22 परीक्षा केंद्रों पर नकल हुई। इसके अलावा कई केंद्रों में परीक्षा में लापरवाही बरती गई। इसके बावजूद आयोग जांच पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है, जिससे बेरोजगार परेशान हैं
परीक्षा रद कर दोबारा हो, दिया सुझाव
बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि सोमवार को आयोग के सचिव को पत्र दिया गया है। संघ की आयोग को सुझाव दिया गया है कि आगामी दिनों में डेटा इंट्री ऑपरेटर और कनिष्ठ सहायकों के 746 पदों के लिए परीक्षा करवाने वाला है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद कर उसे उक्त परीक्षा के साथ ही करवा दिया जाय, इससे आयोग के भी धन और समय की बचत होगी।