फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, आपत्ति के लिए 15 दिन का समय
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News) । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने रिजल्ट जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आयोग ने आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया है। उसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी पद के लिए 16 फरवरी 2020 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद आयोग ने जनपद हरिद्वार और देहरादून के 7-7 परीक्षा केन्द्रों में उक्त परीक्षा दोबारा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की।लिखित तपरीक्षा के आधार पर पद शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा देहरादून में 27-जुलाई से 29 जुलाई तक व हल्द्वानी में 3 व 4 अगस्त को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा व शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा के आधार पर आयोग ने आज परिणाम जारी कर दिया।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।