Sat. Nov 23rd, 2024

वन आरक्षी पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम आयोग ने किया जारी

-शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1907 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंक दिए गए है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी पद के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1907 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

गौरतलब है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 29 जुलाई के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर देहरादून और 3-4 अगस्त को इंटरनेशनल स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में हुई थी। परीक्षा में 2335 में से 2019 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था।

शारीरिक माप-जोख व दौड़ (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 25 किमी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 14 किमी) रखी गई थी। परीक्षा में 1907 अभ्यर्थी सफल घोषित हुये हैं। प्रतिभाग करने वाले सभी अभ्यर्थियों का इवेंटवाइज मूल्यांकन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन आरक्षी पद का अंतिम परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *