सरकारी स्कूलों में 11 करोड़ रुपए से होगा सेनिटाइजेशन, अशासकीय को जीरो..
-सेनिटाइजेशन के लिए रुपए की व्यवस्था समग्र शिक्षा अभियान के तहत की गई। लेकिन, अशासकीय विद्यालयों में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के लिए नहीं दिया गया बजट
देहरादून। सूबे के सरकारी हाईस्कूल और इंटर कालेजों का 11 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से साफ सफाई और सेनिटाइजेशन होगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए रुपया जारी कर दिया है। सेनिटाइजेशन के लिए रुपए की व्यवस्था समग्र शिक्षा अभियान के तहत की गई है। लेकिन, अशासकीय विद्यालयों में साफ सफाई और सेनिटाइजेशन के लिए बजट नहीं दिया गया है।
गौरतलब है उत्तराखंड में 2 नवंबर से स्कूल खोले जा रहे हैं। फिलहाल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र छत्राओं की कक्षाएं ही चलेंगी। छह महीने से बंद पड़े स्कूल खुलने से पहले उनमें साफ सफाई और सेनिटाइजेशन होना है। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश पहले ही दे दिए थे। शिक्षक संघ ने साफ सफाई और सेनिटाइजेशन के लिए बजट की मांग की थी। विभाग ने बजट जारी कर दिया है। लेकिन, यह सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए ही है। अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए बजट नहीं दिया गया है।
शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने विभाग की दोहरी नीति पर सवाल उठाए हैं। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पीसी सुयाल और प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है। अवगत कराया गया कि उनके पास साफ सफाई और सेनिटाइजेशन के लिए बजट नहीं है। इसलिए सरकारी स्कूलों की तरह ही अशासकीय विद्यालयों के लिए भी बजट जारी किया जाय।
दो महीने से नहीं मिला वेतन
प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को दो महीने से वेतन भी नहीं मिला है। उन्होंने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर वेतन जारी करने की मांग की है।