गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, गांव में दहशत में लोग
-उत्तराखंड में नहीं रुक रहा वन्य जीवों का हमला। प्रदेशभर में गुलदार का आतंक। अब तक सैकड़ों लोगों का बना चुका है निवाला। वन विभाग व प्रशासन बने मूकदर्शक
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। पिथौरागढ़ (pithauragarh) के रसैपाटा इलाके में गुलदार (guldar) ने खेत में घास लेने गई महिला (women) को निवाला (death) बना लिया। जब तक ग्रामीण महिला की खोजबीन करते हुए मौके पर पहुंचे तब तक गुलदार शव का कुछ हिस्सा खा चुका था। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीण सहमे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम घटना हुई। मोडी गांव (Modi village) की सरूली देवी (sarili devi) (55 वर्ष) घर के पास खेत में गई थी। बहुत देर बाद भी जब सरूली देवी घर नहीं पहुंची तो उनके पुत्र योगेश (yogesh) ने मां की तलाश की। लेकिन, सरूली देवी का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन की। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर महिला का शव बरामद मिला। ग्रामीण पहुंचे तो गुलदार शव खा रहा था। ग्रामीणों के शोर से गुलदार भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी।