गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की लंगर सेवा बारिश के बावजूद जारी
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अरदास और जयकारों की गूंज के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून से आज फ्री लंगर वितरण की टीम तेज बारिश के बावजूद जरूरतमंदों को लंगर पहुँचाने के लिए निकली। यूनाइट खालसा के नौजवान बच्चों व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की तरफ से जो फ्री लंगर सेवा चल रही है, आज बारिश का मौसम होने के बाद भी निरंतर जारी रही।
टीमें दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल के आसपास के जरूरतमंदों के पास लंगर लेकर पहुँची। दूसरी तरफ, झंडा बाजार, साईं मंदिर, बिंदाल व किशननगर चौक से बल्लूपुर तक जरूरतमंदों तक लंगर पहुँचाया गया।
मिशन हौसलों को और मजबूत करने की पहल
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून की तरफ से आज डीजीपी अशोक कुमार की ओर से चलाए जा रहे मिशन हौसला और मजबूत करने की पहल की गई। फ्रंटलाइन वॉरियर्स हमारे पुलिस के जवान जो तेज बारिश, धूप व महामारी के समय हमारी रक्षा करिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए जिम्मेदारी निभा रहे हैं और देहरादून के सभी नाको, चौकों पर तैनात हैं, उनकी सेवा व हौसला बुलंद करने के उद्देश्य से चाय की सेवा की शुरूआत की गई है। जिसमें अलग-अलग चौकों पर तैनात पुलिस बलों व अन्य जरूरतमंदों के पास चाय आदि की सेवा होगी।
संस्था के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन ने सेवा में लगे सेवादारों व जत्थे बंदियों के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस बल के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। साथ ही गुरुद्वारे के महासचिव सरदार गुलजार सिंह ने सदस्यों को सेवा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस की सेवा और कार्यकुशलता व डीजीपी द्वारा संचालित मिशन हौसला की तारीफ करते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा का आह्वान किया ।
इस सेवा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के देवेंद्र सिंह भसीन, सेवादार गजेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, राकेश सिंह, जोगिंदर सिंह, यूनाइट खालसा के मक्खन सिंह, भगत सिंह, कुलवंत सिंह, रविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रिंस सिंह, लकी सिंह, पुनीत अरोड़ा आदि शामिल रहे।