Thu. Nov 21st, 2024

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, अजबपुर में हुई घटना

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से कोरोना काल में ऑक्सीजन सेवा, गुरु का लंगर व राशन वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है, इसकी आड़ में कुछ लोग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं।

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सभा के नाम पर अवैध वसूली करने की जानकारी मिली है। उन्हें श्रीमति रजनी शर्मा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द में 2 आदमी (एक सरदार व एक मोना ) आये और सिंह सभा गुरूद्वारे का हवाला देकर कुछ राशन मांगने लगे। हमने 20 रुपये दिये तो कहने लगे कि कोई आटा, चावल या दाल की बोरी दे दो, गुरुद्वारा में कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जा रहा है। जब उनसे एड्रेस माँगा तो एक विजिटिंग कार्ड पकड़ाया। हमने उस एड्रेस पर खुद आकर राशन देने की बात कही तो तुरंत कार्ड मांग लिया। 20 रुपये ही काफ़ी बोलकर मांगने लगे।

श्रीमती शर्मा ने घटना का जिक्र गुरुद्वारे के सदस्य सेवा सिंह मठारु से किया, तो मठारू ने बताया कि ऐसा कोई भी काम गुरूद्वारे की तरफ से नहीं हो रहा है। कोरोना के भयावह समय में भी कुछ लोग किसी भी सेवा संस्थान का नाम लेकर पैसा व राशन बटोरने का खेल, खेल रहें हसीन, यह निंदनीय है, ऐसे लोग मानवता को शर्मसार कर रहें है, यदि ऎसे लोग आपके आस-पास दिखे तो तुरंत इस नम्बर पर सूचित करें 9719303028

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को कोई भी डोनेशन देते हो तो उसकी रशीद अवश्य लें

प्रधान गुरबक्श सिंह राजन व महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि जो लोग ऐसा अनैतिक कार्य रहें हैं, तत्काल बंद कर दें अन्यथा सख्त कार्यवाही क़ी जायेगी। जनता से अपील है कि कहीं ऎसे लोग मिलते हैं तो तत्काल इन नंबरो पर सूचित करें 9897545422, 983715775 ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *