Fri. Nov 22nd, 2024

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांँटा राशन व गुरु का लंगर

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में निरंतर जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। ऑक्सीजन, गैस, गुरु का लंगर, चाय, नाश्ता, शीतल पेय की सेवा के साथ ही आज 150 पैकट राशन बांटा गया। सेवा का काम बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है।

सोमवार (आज) सुबह 8 बजे से स्टोर इंचार्ज स. मनजीत सिंह के सहयोग से स. हरबन्स सिंह, स. राजिंदर सिंह राजा, अमरजीत सिंह नॉटी, अमरजीत सिंह चिट्टा, स. गाजिन्दर सिंह ने राशन बांटा किया। राशन बांटते समय सरकारी गाइड्स लाइन्स का ध्यान रखा जा रहे है।

प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि राशन वितरण की सेवा व गुरु के लंगर आदि की सेवा जरूरतमंदों के लिए चलती रहनी चाहिए। किसी किस्म की कोई कमी नहीं आनी चाहिये। उन्होंने चल रही सेवाओं में सहयोग कर रहें सेवादारों का हौसला बढ़ाया।महासचिव स. गुलजार सिंह भी पूरा ध्यान रख रहें है कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इन सेवाओं को पहुँचाया जाये। साथ ही हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स की सेवा में कोई कमी न आये।

स. देविन्दर सिंह भसीन ने कहा कि आज एक हज़ार से ज्यादा भोजन के पैकट, शीतल जल बिस्कुटस आदि की सेवा झण्डा बाजार, साईं मन्दिर, बिंदाल पुल, किशननगर चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक, घंटाघर, दून हॉस्पिटल, गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल, हरिद्वार रोड, कारगी चौक, राजपुर रोड, सर्वे चौक, करनपुर, सहारनपुर चौक, लाल पुल, सब्ज़ी मंडी, आईएसबीटी, अधोईवाला, डालनवाला, नानकसर आदि में सेवा की गई।

सेवा निभाने वालों में अमनदीप सिंह रंधावा, कुलवंत सिंह, रविन्दर सिंह, इंदरजीत सिंह, ऊधम सिंह, गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, मक्ख़न सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, हरप्रीत सिंह मिक्की, गगनदीप सिंह दुग्गल, गजेंदर सिंह, बचन सिंह, राकेश सिंह, ऋषिजीत सिंह, सनी सिंह, हरविंदर सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *