Fri. Nov 22nd, 2024

हरक सिंह रावत बोले, दमयंती को सचिव पद से नहीं हटा सकते

-उत्तराखंड भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दमयंती रावत को हटाये जाने के आदेश को हरक सिंह रावत ने बताया गलत, कहा बोर्ड अध्यक्ष को नहीं नियमों की जानकारी

-बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने गुरुवार को जारी किए दमयंती रावत को सचिव पद से हटाने के निर्देश

देहरादून (dehradun)- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak singh rawat) ने उत्तराखंड भवन एवं सन्नीनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दमयंती रावत (damyanti Rawat) को हटाये जाने को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का दायित्वधारी अध्यक्ष गजेटेड अफसर को नहीं हटा सकता। दमयंती रावत आज भी बोर्ड की सचिव है। अध्यक्ष को नियमों की जानकारी ही नहीं है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (aam admi party) के कार्यक्रम में श्रम विभाग के लोगो लगी साईकिल बंटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh Rawat) ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड भवन एवं सन्नीनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। साथ ही शमशेर सिंह सत्याल (shamsher Singh Satyam) को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। हरक ने उसके बाद बयान दिया था कि मुख्यमंत्री अध्यक्ष को नहीं हटा सकते। अब नए अध्यक्ष ने बोर्ड सचिव दमयंती रावत को मूल विभाग में वापस भेजने के आदेश दिए हैं। अब हरक ने एक चैनल में कहा है कि अध्यक्ष के पास सचिव को हटाने की पावर नहीं ही नहीं हैं।
हालांकि, नए बोर्ड अध्यक्ष ने दमयंती रावत को मिल विभाग में वापस जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है बोर्ड की काम चलाऊ सचिव को पद से मुक्त किया जाता है। वहीं, हरक सिंह का कहना है सचिव और सदस्य नियमानुसार अभी भी बोर्ड में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *