Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सब हैरान

-वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मौजूदा कार्यकाल पर की टिप्पणी। वर्तमान कार्यकाल को बताया सबसे निराशाजनक।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मौजूदा कार्यकाल को सबसे निराशाजनक करार दिया। दो टूक कहा कि सबसे कम काम वो इस सरकार में कर पाए। वन विभाग में जो भी काम किए, वो केंद्र की मदद से कर पाए। कैबिनेट मंत्री हरक ने कहा कि उन्हें कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए त्रिवेंद्र रावत के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा।

हरक ने कहा कि तीरथ सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत के बाद इसमें तेजी आई। कहा कि वर्तमान अफसरों ने कांग्रेस सरकार में दून मेडिकल कालेज को बनाने में रोड़े अटकाए थे। लेकिन, उन्होंने उस काम को करके दिखाया। कहा कि कांग्रेस में जाने के लिए आवेदन नहीं किया है।

परिवारवाद को बढ़ाना नहीं चाहते हरक 

हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं परिवारवाद के खिलाफ हूं। बहू को टिकट दिलाने के नाम पर उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद को आगे बढ़ाना कभी नहीं चाहते। उन्होंने तो खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इसे कई बार केंद्रीय नेतृत्व को बताया है।

मदन बिष्ट के स्टिंग को लेकर बड़ी ग्लानी

हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व विधायक मदन बिष्ट के स्टिंग को लेकर बड़ी ग्लानी है, जिन लोगों ने ये किया। मैंने मदन का स्टिंग नहीं कराया। कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के आवास पर जाकर नाराजगी भी जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *