पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सांप पकड़ने वाले पेले को किया सम्मानित
देहरादून। डोईवाला विकासखंड के धर्मुचक गांव में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के सौजन्य से बैग व सजावटी चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को प्रशिक्षण पूरा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर रावत ने चार साल से सांप पकड़ कर जनसेवा कर रहे भरत भूषण पेले को भी सम्मानित किया।
रावत ने कहा कि देहरादून के कई क्षेत्रों में निरंतर सांप निकलने की घटनाएं होती हैं। घरों व दुकानों में सांप निकलने पर लोग घबरा जाते हैं। एकदम से क्या करें कैसे सांप को पकड़े यह समस्या रहती है। ऐसे विकट समय में स्थानीय लोगों के लिए भरत भूषण सहयोगी के रूप में मौजूद रहते हैं। सांप पकड़ कर वह लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं की हौशला अफ़जाई की। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के बीच बेरोजगार हुए युवकों को भी स्वरोजगार से जुड़ने की अपील कीm उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
कार्यक्रम में पंचायती राज संगठन प्रभारी मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता प्रवीण पुरोहित, मनोज नौटियाल, राजवीर खत्री, राहुल सैनी, गौरव मल्होत्रा, साजिद हसन, अखलाक साबरी, अनीस कुरैशी आदि मौजूद रहे।