राष्ट्र की उन्नति व एकता के लिए हिंदी का विकास आवश्यक: प्रो बौड़ाई
देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज में सोमवार को हिंदी दिवस के पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति व एकता के लिए हिंदी का विकास आवश्यक है।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में कालेज के 23 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ ज्योति पांडे और डॉ एमएस गुसाईं रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुमंगल सिंह ने किया। मुख्य नियंता डॉ एचवी पन्त, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ संदीप नेगी, कालेज के अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रतियोगिता से जुड़े रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम
साक्षी बडोनी बी ए पंचम सेमेस्टर -प्रथम
साधना जोशी, बीए पंचम सेमेस्टर -द्वितीय
शिप्रा जोशी, एमए (अर्थशास्त्र) द्वितीय
ओशीन कुनवाल, बीए पंचम सेमेस्टर -तृतीय
प्रिया सिंह, बीएससी तृतीय सेमेस्टर- सांत्वना पुरस्कार
शिवांगी जोशी, बीएससी तृतीय सेमेस्टर- सांत्वना पुरस्कार