Fri. May 17th, 2024

कूर्मांचल परिषद के होली मिलन समारोह में लोक गीत-नृत्यों की रही धूम

-कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा) ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा) ने कूर्मांचल भवन GMS रोड में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्कृति निदेशक सुश्री बीना भट्ट, विशिष्ट अतिथि एमडी विंडलास बायोटेक लि. अशोक विंडलास व कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक वाडिया इंस्टीट्यूट (सेनि.) मीरा तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर की। माँ सरस्वती की वंदना करते हुए विभा दुमका ने नृत्य प्रस्तुत किया। शाखा अध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन किया गया।

मुख्य अतिथि सुश्री बीना भट्ट ने परिषद की वार्षिक पत्रिका ‘बाटुलि’ व वार्षिक पंचांग (कैलेण्डर) का लोकार्पण किया। इसके बाद अतिथियों ।कांवली शाखा के सदस्यों ने पद्मश्री डॉ माधुरी बर्थवाल को शॉल/बुके/मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम अद्विता दुमका व सिद्धि पुनेठा ने ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, उसके बाद ईवा पांडे ने ‘मृगनयनी को नार नवल रसिया’ गीत की प्रस्तुति दी। बीना जोशी व सहयोगियों ने बैठकी होली की शुरुआत ‘तुम सिद्धि करो महाराज होली के दिन में’ से की। उसके बाद ‘होली खेलन आए श्याम आज वाको रंग में बोरो री’ गीत गाया। ‘कन्हैया घर चलो घुईया आज खेलें होली’ गीत ने समा बाँध दिया, उसके बाद प्रज्ञा चौहान ने ‘होली आयी रे पिया जी के देस में’ नृत्य प्रस्तुति दी।

बैठकी होली में यमुना कालोनी से आयी महिलाओं ने ‘मुझे मिल गया नंद का लाल’ और ‘झंनकारों… झंनकारों’ गीत गाकर सबका मन मोह लिया। होली गीतों की शृंखला में वसंत विहार एन्क्लेव की महिलाओं ने ‘आओ नव दुर्गा भवन में आज होली है’ गीत गाकर सुन्दर समा बाँध दिया, इसके बाद ‘तेरो लहंगा’ गीत में सहज बिष्ट, जाह्नवी, भैरवी, लतिका ने शानदार नृत्य किया। हिमानी भट्ट, तनिष्का पाठक ने ‘मोहे रंग दो लाल’ गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।

आकाशवाणी कलाकार हरीश मेहरा के ‘घुघूती न बासा’ व लीला बिष्ट ने नान स्टाप कुमाऊँनी गीतों से सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दियाl समारोह के बाद सभी ने आलू के गुटखे, रायता, चटनी, चाय, गुझिया का आनंद लिया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका बाटुलि व वार्षिक पंचांग (कैलेण्डर) का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष एसएस ठठोला, शाखा सचिव दीपा शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष जोशी, साँस्कृतिक सचिव प्रेमलता बिष्ट, हरीश मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारती पांडे, कांवली शाखा के संरक्षक केएन पंत, केसी जोशी,  प्रकाश लोशाली, समस्त कार्यकारिणी सदस्य तारा, उमेश जोशी, दया बिष्ट, गीता भट्ट, मधु, आशा जोशी, कमल कांत पांडे, उमा कोठारी, हरीश चन्द्र पंत, बबीता, पुष्पा पंत, प्रीति खेतवाल, कमला जोशी, चन्द्र किशोर पंत, किरन जोशी, एलएम पांडे, पीताम्बर जोशी, चन्द्रशेखर तिवारी आदि उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *