ब्रेकिंग…उत्तराखंड में आईएएस का अपहरण??, राज्य मंत्री रेखा आर्य ने एसएसपी को लिखा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। सूबे में तैनात आईएएस अधिकारी वी षणमुगम दो दिन से गायब है। षणमुगम महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम भी हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने डीआईजी/ एसएसपी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखकर वी षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई है।
डीआईजी/एसएसपी को लिखे पत्र में
आर्य ने बताया है कि वी षणमुगम वर्तमान में उनके विभाग में अपर सचिव एवं निदेशक के पद पर तैनात हैं। वह 20 सितंबर से गायब हैं और उनका फोन भी बंद अा रहा है। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
अपहरण हुआ या भूमिगत हो गए
आर्य का कहना है कि वी षणमुगम का या तो अपहरण कर लिया गया है या फिर वह खुद भूमिगत हो गए हैं। उनका कहना है कि विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें घोर अनियमितता एवं धांधली सामने आ रही हैं।