Sat. Nov 23rd, 2024

इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

-उत्तराखंड में बिजनेस मोबलाइजेशन के संबंध में की चर्चा।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक मेरठ सुजय मल्लिक ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र महाप्रबंधक से स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के साथ उद्यमियों को ऋण वितरण में सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने इंडियन बैंक के अधिकारियों से सीएसआर के तहत प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सहयोग की अपेक्षा की।

महाप्रबंधक सुजय मलिक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि देहरादून अंचल कार्यालय के तहत इंडियन बैंक की 53 शाखाएं हैं। बैंक का कुल व्यवसाय लगभग 4100 करोड़ है, जिसमें कुल जमा व्यवसाय लगभग 3000 करोड़ व लगभग 1100 करोड़ के ऋण दिए गए हैं। कुल व्यवसाय में लगभग 750 करोड़ प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक का देहरादून स्थित खुदरा व एमएसएमई ऋण प्रसंस्करण केन्द्र (आरएमपीसी) विद्यमान है। जिसमें ग्राहकों को खुदरा ऋण, गृह ऋण, कृषि ऋण औद्योगिक व्यवसाय संबंधी ऋण आदि त्वरित रूप से प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बैंक के वर्तमान व्यवसाय, बैंक की विभिन्न ऋण, जमा योजनाओं व उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में कार्यरत शाखाओं द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी। साथ ही इंडियन बैंक द्वारा उत्तराखण्ड में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों (सीएसआर) के तहत किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इंडियन बैंक की शाखाओं में सरकारी योजनाओं के खाते खुलवाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। राज्य के विकास में सहभागिता के लिये भी पूरा सहयोग का आश्वासन भी उन्होंने मुख्यमंत्री को दिया।

इस अवसर पर इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक दीपक कुमार, गुरेन्द्र सिंह व देवेन्द्र कांडपाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *