एडीएम अरविंद पांडे के खिलाफ होगी विजिलेंस जांच, पद से हटाया, मुख्यमंत्री के दिए आदेश
-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया सख्त कदम। दवा घोटाला, गुल निर्माण घोटाला और अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे के खिलाफ दिए जांच के आदेश।
देहरादून (dehradun)। राजधानी देहरादून के अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे (adm Arvind Pandey) के खिलाफ विजिलेंस जांच (inquiry) होगी। पांडे को वर्तमान पद से हटा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (radha raturi) ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra singh rawat) ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में एक्शन लिया है। दवा घोटाले, गूल निर्माण घोटाले के साथ अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी पांडे के खिलाफ सरकार को निरंतर शिकायतें मिल रही थी। मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने पांडे को पद से हटाने और विजिलेंस जांच के आदेश दिए। पांडे पूर्व में विकासनगर के एसडीएम रहे हैं। उनके कार्यकाल में जमीनों को लेकर उनकी कार्य प्रणाली पर सवाल उठे थे। इसके साथ ही लॉक डा उन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के श्राद्ध कर्म से जुड़े काम की आड़ में पांडे ने यूपी के विधायक अमनमणि को नियम विरुद्ध पास जारी कर दिया था। उस प्रकरण में उनको देहरादून से हटाकर रुद्रप्रयाग भेज दिया गया था। हालांकि, ऊंची पहुंच के चलते वह तबादला रुकवाने में सफल रहे। लेकिन, अब वह जांच के दायरे में आ ही गए हैं।