Fri. Nov 22nd, 2024

जनता के द्वार पर पहुंचे देहरादून के डीएम डॉ आशीष कुमार

-जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव (dm Dr Ashish Kumar Shrivastava) कुमार सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय भ्रमण पर निकले। डीएम ने जनता की समस्याएं सुनी।

देहरादून (dehradun)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव (dm Dr Ashish Kumar Shrivastava) गुरुवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय शीतकालीन भ्रमण पर निकले। कार्यक्रम के पहले दिन जिलाधिकारी ग्राम मैन्द्रथ (त्यूनी) पहुंचे। वहां विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं सुनी। सुनवाई के दौरान 40 शिकायतें मिली। उनमें से 18 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जबकि, 22 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को 15 दिन का समय दिया गया। अधिकतर शिकायतें लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, वन विभाग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थी।

जिलाधिकारी का ग्रामीणों के किया भव्य स्वागत

जिलाधिकारी का मैन्द्रथ पंहुचने पर क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय ग्रामीणों की उठाई समस्याओं का समाधान तीव्र गति किया जाएगा।

समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से कहा कि क्षेत्र में काटगांव में एक अस्पताल है, जिसमें डिजीटल एक्स-रे मशीन, एम्बुलेस, उपकरण की सुविधा न होने के कारण लोगों को 150 किमी दूर विकासनगर जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने उक्त अस्पताल में उपकरण एवं एम्बुलेस सुविधा की मांग की।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि क्षेत्र के मैन्द्रथ, कांडा, सहित समस्त क्षेत्रों में अनेक रमणीक स्थल है, जिनकों ग्रामीण पर्यटन से जोड़ने के लिए होम स्टे योजना का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय प्यूनल गांव निवासी दिव्यांग मूकबधिर बालक की पेंशन न लगने का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही को कहा।

हनोल और लाखामंडल के लिए दर्शन

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान हनोल मन्दिर व लाखामण्डल के भी दर्शन किए। जिलाधिकारी ने डेरी विकास विभाग की ओर से संचालित ग्रोथ सेन्टर (छुरपी का उत्पादन) का भी निरीक्षण किया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद

एसडीएम संगीता कन्नौजिया, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चकराता मकान सिंह, सिंचाई पीके उनियाल, उर्जा निगम से अशोक कुुमार एवं चकराता ब्लाक प्रधान के सचिव हरीश राजगुरु, मैन्द्रथ ग्राम प्रधान रमेश डोभाल, कांडा ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत रमेश कुमार, अशोक प्रधान रड़ू, वजीर महासू मन्दिर दिवान सिंह राणा, पूर्व प्रधान दिनेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *