21 महीने बाद: जनता व मसूरी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों में 10 दिसंबर से जनरल टिकट
-जनरल टिकट पर यात्रा करने का इंतजार खत्म हुआ। पिछले 21 महीने से बंद अनारक्षित टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। मुरादाबाद रेलवे मंडल के देहरादून, हरिद्वार व योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों से चलने वाली जनता, मसूरी व हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों में 10 दिसंबर से जनरल टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। अब कोरोना काल के पहले की तरह जनरल कोच में सफर के लिए जनरल टिकट घर और एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदे जा सकेंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में यात्री अब जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। रेलवे 10 दिसंबर से जनता व मसूरी समेत पांच ट्रेनों के जनरल कोच से आरक्षण टिकट की व्यवस्था खत्म कर रहा है। अब कोरोना काल के पहले की तरह जनरल कोच में सफर के लिए जनरल टिकट घर और एटीवीएम मशीन से टिकट खरीद सकेंगे।
जनरल टिकट पर यात्रा करने का इंतजार खत्म हुआ। पिछले 21 महीने से बंद अनारक्षित टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। मुरादाबाद रेलवे मंडल के देहरादून, हरिद्वार व योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों से चलने वाली जनता, मसूरी व हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों में 10 दिसंबर से जनरल टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। अब यात्री बिना रिजर्वेशन के साधारण टिकट से सफर कर सकते हैं। उत्तर रेलवे ने यह सुविधा शुरू कर दी है।
कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बाद से सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाया जा रहा था और अनारक्षित टिकटों की ब्रिकी बंद कर दी गई थी। यात्रियों को अधिक किराया देकर यात्रा करना पड़ रहा था। अभी तक आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ रही थी। कोरोनाकाल में सामान्य हो रही सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने भी ट्रेनों से स्पेशल टैग को नवंबर के आखिरी सप्ताह में हटाया।
14265-66 जनता एक्सप्रेस, 14041-42 मसूरी एक्सप्रेस, 14610-09 हेमकुंड एक्सप्रेस, 04664-63 अमृतसर-देहरादून, 14229-30 प्रयागराज-ऋषिकेश-प्रयागराज हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेेश से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है।
सुधीर कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल