Thu. Nov 21st, 2024

कंगना रनौत बनेंगी इंदिरा गांधी, भारत में लगाएंगी आपातकाल

-चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनने जा रही हैं यानी कंगना पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म आपातकाल और इंदिरा गांधी के आपरेशन ब्लू स्टार पर आधारित होगी। कंगना फिल्म में बतौर अभिनेत्री ही काम नहीं कर रही है, बल्कि वह फिल्म की निर्माता भी होंगी

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress kangna ranaut) जितना अपने अभिनय के लिए चर्चाओं में रहती हैं, उससे भी ज्यादा चर्चा उनके धमाकेदार बयानों से होती है। अब कंगना रनौत ने ऐलान किया है कि वह इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) बनने जा रही है। अब कंगना के माध्यम से लोग इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल (emergency) और खालिस्तान (khalistan) समर्थकों के खिलाफ चलाए उनके आपरेशन ब्लू स्टार (operation blue star) से को पर्दे पर देखेंगे।
कंगना ने बयान जारी कर कहा कि वह इंदिरा गांधी को लेकर फिल्म (film) प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट जल्द पूरी हो जाएगी। लेकिन, फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं होगी। यह पीरियड फिल्म होगी। इस फिल्म में और भी कई प्रमुख कलाकार काम करेंगे। इंदिरा गांधी के रूप मैं भारत के राजनीतिक इतिहास की सबसे आइकॉनिक किरदार (iconic roll) को निभाने को लेकर बेहद उत्साहित भी हूं।

साई कबीर करेंगे निर्देशन

फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले निर्देशक साई कबीर (sai Kabir) लिख रहे हैं। वह इस फिल्म को डायरेक्ट (director) भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि साई कबीर ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ का भी निर्देशन किया था।

एक किताब पर आधारित होगी फिल्म

गौरतलब है कि यह फिल्म एक किताब (book) पर आधारित होगी, जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश में लगाये गये आपातकाल को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। फिल्म में इंदिरा गांधी के अलावा राजीव गांधी, संजय गांधी, मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री जैसी उस वक्त की दिग्गज राजनीतिक हस्तियों के किरदार भी पर्दे लोग देख सकेंगे।

थलाइवी में निभाया जयललिता का किरदार

कंगना ने इस साल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ में साउथ की चर्चित अभिनेत्री व तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (ex CM jaylalita) का किरदार निभाया है। थलाइवी जयललिता की बायोफिक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *