Tue. Jan 20th, 2026

बेजुबानों से क्रूरता: कर्नाटक में बंदरों के बाद अब 100 से ज्यादा कुत्तों को जहर देकर मारा

-कर्नाटक में जानवरों के साथ बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। सबसे पहले एक शख्स ने अपनी छत से एक डॉगी को नीचे फेंका था। उसके बाद सैकड़ों बंदरों को मौत के घाट उतारा गया। अब कुत्तों को जहर देकर मारने और उन्हें दफनाने का मामला उजागर हुआ है। 

कर्नाटक में हाल ही में लगभग 150 बंदरों को मारने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद खूब हंगामा हुआ था, यह विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। शिवामोगा में 100 से ज्यादा कुत्तों को जहर देकर पहले मारा गया और फिर दफना दिया गया। सूत्रों के मुताबिक कुछ जिंदा कुत्तों को भी दफनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत के एक अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

स्थानीय पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कंबादल होसुर ग्राम पंचायत के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि कुत्तों को मारने का आदेश ग्राम पंचायत ने दिया था। मामले में पशु चिकित्सकों की टीम से मौत के कारणों पर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पशु बचाव क्लब के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने कुत्तों को मारने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया। निजी कंपनी ने इलाके के कुछ कुत्तों को तो जिंदा दफना दिया और बाकी कुत्तों को जहर देकर उसे दफना दिया। ग्राम पंचायत अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कुत्तों को मारने का न तो कोई आदेश दिया है और न ही ठेका। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है। कंबादल होसुर ग्राम पंचायत के सचिव बी मंजूनाथ ने कहा कि पंचायत ने कुत्तों को पकड़ने या मारने का आदेश नहीं दिया था। उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पंचायत जांच में पुलिस का सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *