Fri. May 17th, 2024

एनएसयूआई के किया प्रदर्शन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता जेईई-मेंस के पेपर लीक व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 56 पदों पर गुपचुप तरीके से की गई भर्तियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के इस्तीफे की।

एनएसयूआई कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुंचे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ ही राज्य सरकार व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। इस बीच पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच घंटाघर पुलता फूंकने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार नही दे पा रही है। उनके केंद्रीय शिक्षा मंत्री जेईई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा करवाने में नाकाम हैं, तो दूसरी ओर राज्य के शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को गुपचुप तरीके से नौकरी दे रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार छात्र व युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है, जिसके चलते आज युवा सड़क पर आने को मजबूर हैं।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि इन दोनों मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र किया जायेगा। मंत्रियों के आवासों के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, उदित थापलिया, वाशु शर्मा, संजू कोरंगा, प्रियल ध्यानी, दिव्या रावत, नमन शर्मा, प्रियांशु गौड़, कार्तिक भाटिया, सौरभ कुमार, अरुण टम्टा, भव्या सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *