Fri. May 17th, 2024

बेइज्जती का बदला लेने के लिए की मैनेजर प्रवीण कौशिक की हत्या

बेइज्जती का बदला लेने के लिए कर दी थी हत्या

फरीदाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग कैलगांव के पास बाईपास पर 26 जून को हीरापुर गांव निवासी एचआर मैनेजर प्रवीण कौशिक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार मांदकौल गांव निवासी उसी के साढू देवदत्त ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपित देवदत्त को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जबकि नाबालिग की जांच चल रही है कि उसकी उम्र असलियत में कितनी है।

पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने सेक्टर-21सी स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को इस हत्याकांड को सुलझाने के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रवीण कौशिक सीकरी में जौहर ऑटोमोबाइल कंपनी में एचआर मैनेजर थे। आयुक्त के अनुसार प्रवीन व देवदत्त को पलवल जिले के मांदकौल गांव निवासी दो सगी बहनें ब्याही हैं। देवदत्त की शादी करीब सालभर पहले हुई थी। शादी के दौरान फोटो खिचवाने को लेकर देवदत्त और प्रवीण कौशिक के बीच कहासुनी हो गई थी। प्रवीण ने न केवल देवदत्त बल्कि उसके परिजनों की भी बेइज्जती कर दी थी। जो देवदत्त को नागवार गुजरी। इतना ही नहीं प्रवीण ने अपनी साली यानि देवदत्त की पत्नी के बारे में भी कुछ ऐसे अपशब्द कह दिए तो उसे काफी चुभ गए। तभी से देवदत्त प्रवीण कौशिक की हत्या करने की योजना बना रहा था। वह केवल मौके की तलाश में था। उसने सालभर इसलिए इंतजार किया कि शादी वाला विवाद बिल्कुल ठंडा हो जाए, ताकि कोई उस पर शक न कर सके। उसे पता था कि प्रवीण किस समय ड्यूटी जाता है। इसलिए घटना वाले दिन 26 जून को वह अपने छोटे भाई को साथ लेकर मोटरसाइकिल से दयालपुर गांव के पास उसका इंतजार करने लगा। जैसे ही प्रवीण कौशिक अपनी कार लेकर वहां से गुजरा तभी दोनों पीछे लग गए। मोटरसाइकिल देवदत्त का छोटा भाई चला रहा था। कैलगांव के पास बाईपास पर मौका देखकर देवदत्त ने गोली चला दी जो प्रवीण कौशिक को लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवदत्त और उसका भाई वहां से भाग लिए। इस केस को सुलझाने वाले डीएलएफ क्राइम ब्रांच के इंचार्ज संजीव कुमार के अनुसार कुछ सीसीटीवी फुटेज और इस दौरान मृतक के परिजनों से हुई बातचीत में शक हुआ कि इसमें देवदत्त का हाथ हो सकता है। इसलिए शक के आधार पर देवदत्त से पूछताछ शुरू हुई। सख्ती से पूछताछ पर उसने सच उगल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *