कोरोना संक्रमित मिला, राजेन्द्र नगर की लोकायुक्त वाली गली पाबंद
देहरादून। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर राजेन्द्र नगर की लोकायुक्त वाली गली को पाबंद किया गया है यानी उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, मास्क न पहनने पर 354 लोगों का चालान भी किया गया।
नगर निगम देहरादून के किशननगर क्षेत्र में लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाया गया। जिला प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए कुछ क्षेत्र पाबंद कर दिया है। इसमें लोकायुक्त वाली गली राजेन्द्र नगर का यह हिस्सा शामिल है। पूरब दिशा में नवीन गुप्ता का मकान, पश्चिम दिशा में पुराना खाली लोकायुक्त कार्यालय भवन, उत्तर दिशा में भरतुरिया का मकान और दक्षिण लोकायुक्त वाली गली का रास्ता शामिल है। दूसरी तरफ, जिला प्रशासन की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 35 लोगों का चालान किया। तहसील सदर में 13, विकासनगर में 5, डोईवाला में 17 लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस ने भी जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर पर 319 लोगों के चालान किए।