Sat. Nov 23rd, 2024

लच्छी वाला पर्यटन स्थल बनेगा सिटी पार्क, बच्चे चलाएंगे साईकिल

देहरादून। लच्छीवाला पर्यटन स्थल को सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्क में जहां लोगों के लिए सुविधाएं जुटाई जाएंगी। वहीं, बच्चों के लिए साइकिलिंग व ट्रैकिंग की भी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही पार्क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। कुल मिलाकर जिला प्रशासन की योजना परवान चढ़ी तो पार्क नए और आधुनिक लुक में दिखेगा।
लच्छीवाला नेचर वाटर पार्क में आधुनिक सुविधाओं को जुटाने के साथ ही मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन व वन विभाग मिलकर काम करेंगे। सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर डीएफओ राजीव धीमान ने काम का विवरण तैयार कर लिया है। इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जानी है। शासन से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को लच्छीवाला पर्यटन साथ का निरीक्षण भी किया। वन विभाग की ओर से वहां बनाए गए, तितली पार्क, तुलसी वाटिका व नमामि गंगे योजना के तहत बनाई गई गंगा वाटिका भी जिलाधिकारी ने देखी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग यहां आते है, इसलिए लोगों के लिए सुविधाएं जुटाई जानी चाहिए। इस पर जल्द काम शुरू होगा। लच्छीवाला पार्क के निरीक्षण के दौरान दर्जाधारी करन बोहरा, एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार रेखा आर्य, रेंजर घनानंद उनियाल भी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *