Fri. Nov 22nd, 2024

लालतप्पड़ फ्लाईओवर 31 जनवरी तक हो जाएगा पूरा, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

-देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लाल तप्पड़ में बन रहा है फ्लाई ओवर। इसके तैयार होने के बाद कुछ कम हो जाएगी देहरादून-हरिद्वार की दूरी। हाथियों व यात्रियों को भी होगी सुविधा

देहरादून (dehradun)। लाल तप्पड़ फ्लाईओवर (LAL tappad flaiover) का काम 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू होने के बाद देहरादून से हरिद्वार की दूरी भी कुछ कम हो जाएगी। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने फ्लाई ओवर का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने अधिकारियों से फ्लाई ओवर के संबंध में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर चल रहा काम जल्द पूरा हो ताकि जनता को सुविधा मिल सके। हरिपुरकलां फ्लाई ओवर और लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर आवाजाही शुरू हो चुकी है। जल्द ही लाल तप्पड़ फ्लाई ओवर पर भी आवाजाही शुरू हो जाएगी।

हाथियों की रहती है आवाजाही

गौरतलब है कि लाल तप्पड़ क्षेत्र जहां फ्लाईओवर बन रहा है, वह एलीफेंट कॉरिडोर सा भी है। लाल तप्पड़ फ्लाईओवर क्षेत्र में सुबह-शाम हाथियों की आवाजाही रहती है। इससे वन्यजीवों को ही नहीं बल्कि इंसानों की जान को भी खतरा रहता है। यह फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों के लिए रास्ता सुरक्षित हो जाएगा। साथ ही यह यात्रियों के लिए भी सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *