Mon. Nov 25th, 2024

कोरोना वायरस का खतरनाक वार रोकने के लिए देश में दोबारा हो लॉक डाउन, प्रधानमन्त्री को लिखा पत्र

देहरादून। कोरोना की खतरनाक रफ्तार को रोकने के लिए जन जागरण अभियान समिति के संस्थापक स्वप्निल सिन्हा ने देश में दोबारा लॉक डाउन लागू करने की मांग की है। इसके लिए सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है।


सिन्हा का कहना है कि देश में एक दिन में 95000 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, उत्तराखंड में एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। यह स्थित खतरनाक है। नए मामले इसी गति से बढ़ते रहे तो भविष्य में हालात पर काबू पाना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा। ऐसी विकट स्थिति देश और जनता के लिए बहुत दुखदाई होगी। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया गया है। पत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में दोबारा लाॅकडाउन करने का अनुरोध किया गया है।

लॉक डाउन से रुकेगा कम्युनिटी स्प्रेड

लॉकडाउन कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने में कारगर होगा। यदि लॉक डाउन दोबारा से हो जाएगा तो लोग फिर अपने घरों से निकलना बंद कर देंगे। इससे नए मामले में कमी आयेगी और पुराने एक्टिव केश का ईलाज भी प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *