Sun. May 25th, 2025

सौरभ सागर जी महाराज के 26वें दीक्षा दिवस पर महाआरती का आयोजन

देहरादून। परमपूज्य गुरुदेव संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के 26वें दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर व जैन भवन गांधी रोड पर महाआरती का आयोजन सौरभ सागर सेवा समिति व जिनवाणी जागृति मंच की ओर किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आयोजन सूक्ष्म रूप से किया गया।

जैन भवन के मंत्री संदीप जैन ने कहा कि भक्ति में शक्ति है, भक्ति कहीं भी की जा सकती है। गुरु की महिमा अपरंपार है, गुरु का स्थान दुनिया में सर्वोपरि है। गुरु का आशीर्वाद हमेशा भक्तों पर रहता है और उसकी रक्षा करता है। भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन ने कहा कि संसार में माता-पिता के बाद गुरु ही हमें सही मार्ग पर चलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं और हमें सही राह दिखाते हैं। कार्यक्रम में नीतू जैन धर्मपत्नी दीपक जैन रेस्टकैम्प वालों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पंडित भूपेंद्र कुमार, सचिन जैन, शशि जैन, राजीव जैन, अमित जैन, मोनिका जैन, सुनैना जैन, आर्शी जैन, अर्चना जैन, आरपी गुप्ता, अजीत जैन, प्राची जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *