Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड के एक और शहीद की वीरांगना पत्नी सेना में हुई शामिल

-शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल का भारतीय सेना में हुआ चयन। प्रशिक्षण के लिए चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी जाएंगी।

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड के एक और शहीद नायक दीपक नैनवाल (Deepak nainwal) की वीरांगना पत्नी ज्योति नैनवाल (Jyoti nainwal) भी सैन्य वर्दी पहनने का रही हैं। भारतीय सेना के लिए उनका चयन हो गया है। प्रशिक्षण के लिए वह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (officers training academy chennai) जा रही हैं। ज्योति नैनवाल से पहले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता, चंद्रबनी के शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और नींबूवाला के शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया सेमवाल सैन्य वर्दी पहन उदाहरण प्रस्तुत कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि देहरादून जनपद के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। उन्हें तीन गोलियां लगीं। शरीर में धंसी गोलियों से एक माह तक उन्होंने लोहा लिया। परिवार वालों से हमेशा यही कहते रहे कि चिंता मत करो, मामूली जख्म है, मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा। लेकिन, 20 मई 2018 को वह जीवन की लड़ाई हार गए।

पति की शहादत के बाद लिए देश सेवा का संकल्प

पति की शहादत के बाद ज्योति नैनवाल ने नई राह चुनी। पति की तरह देश सेवा का संकल्प लिया। कड़ी मेहनत के बाद भारतीय सेना में उनका चयन हुआ। अब वह प्रशिक्षण के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई जा रही हैं।

नन्हा रेयांश भी बनना चाहता है फौजी

शहीद दीपक नैनवाल के दो बच्चे हैं। आठ वर्षीय बेटी लावण्या और पांच साल का बेटा रेयांश। लावण्या तीसरी क्लास में और रेयांश यूकेजी में पढ़ रहा है। नन्हा रेयांस भी बड़ा होकर फौजी बनना चाहता है।

तीन पीढ़ियों से कर रहे देशसेवा

दीपक नैनवाल के परिवार की तीन पीढियां देश सेवा से जुड़ी हैं। दीपक के पिता चक्रधर नैनवाल सेना से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध व कई अन्य ऑपरेशन में हिस्सा लिया। जबकि, दीपक के दादा सुरेशानंद नैनवाल स्वतंत्रता सेनानी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *