नागरिक सुरक्षा संगठन ने कोविड-19 से बचाव को बांटी होम्योपैथी दवा
देहरादून। नागरिक सुरक्षा संगठन की पोस्ट संख्या-9 चुख्खुवाला देहरादून की ओर से रविवार को इंदिरा कालोनी क्षेत्र में कोविड -19 से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा बांटी गई। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सहयोग से दवा वितरण किया गया।
रविवार सुबह नागरिक सुरक्षा संगठन के उप मुख्य वार्डन ऊमेश्वर सिंह रावत के नेतृत्व में घटना नियन्त्रण अधिकारी देवेन्द्र शाह, पोस्ट वार्डन आलम सिंह रावत, सैक्टर वार्डन नीरज उनियाल, कमल रजवार, नित्यानन्द चमोली, डा अशरफ खान, मनोज सोनकर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राणा, सामाजिक कार्यकर्ता व संस्थापक अध्यक्ष शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति स्वामी एस चन्द्रा ने घर-घर जाकर दवाई बांटी। साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया गया। इन्दिरा कालोनी क्षेत्र में लगभग 200 परिवारों को दवा दी गई।