गंगा सुरक्षा समिति निकालेगी अख़बार, डीएम ने लगाई मुहर
देहरादून। जिला गंगा सुरक्षा समिति भी अख़बार निकलेगी। इसका निर्णय मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। समाचार पत्र त्रैमासिक होगा। समिति के संयोजक प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान संपादक मंडल के अध्यक्ष भी होंगे। पर्यावरणविद विनोद जुगलान को संपादक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है। सितंबर से समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू हो जाएगा।
जिला गंगा सुरक्षा समिति 26वीं बैठक नगर-निगम सभागार ऋषिकेश में हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम के प्रयास अच्छे हैं, लेकिन स्वच्छता के कार्यक्रमों में स्थानीय जनता की भागीदारी होना जरूरी है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुये जनता के बीच जन जागरूकता के और अधिक काम किए जाएं। आस्था पथ पर की जा रही चित्रकारिता को उन्होंने अच्छा प्रयास बताया। इससे जनता में गंगा स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश जायेगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, एसडीएम ऋषिकेश वरुण चैधरी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, पेयजल निगम के परियोजना प्रबन्धक अनुरक्षण एवं निर्माण (गंगा) संदीप कश्यप, सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अनुभव नौटियाल, सहायक अभियन्ता जल संस्थान हरीश बंसल, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एसएस चौहान, सहायक अभियन्ता पेयजल निगम मीनाक्षी मित्तल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, नामित सदस्य सुदामा सिंघल आदि मौजूद रहे।