प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण की वरिष्ठता के आधार पर मिले नियुक्ति, बीएड प्रशिक्षितों ने की मांग
देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक विद्यालयों से सहायक अध्यापक के पद पर प्रशिक्षण वर्ष की वरिष्ठता के आधार नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में प्रशिक्षितों के शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया है।
प्रशिक्षितों ने मांग पर चर्चा के लिए सोमवार की शिक्षा निदेशालय में बैठक की। प्रशिक्षितों का कहना है कि पूर्व तक प्रशिक्षण वर्ष की वरिष्ठता के आधार पर ही नियुक्ति होती थी। जिसमें की बदलाव किया गया था। इससे टीईटी प्रशिक्षितों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है। बीएड प्रशिक्षित होने के साथ ही उन्होंने टीईटी के पहले बैच में सफलता हासिल की थी। लेकिन, उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। प्रशिक्षितों की सरकार से मांग है कि नियमावली में संशोधन पर पूर्व के मानकों को लागू किया जाय। मांग को लेकर प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय में आंदोलन भी किया था, जिसे कोरोना काल में स्थगित किया गया था। लेकिन, जल्द मांग पूरी नहीं होती तो वह दोबारा आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में महासचिव बलबीर सिंह बिष्ट, नरेंद्र तोमर, दिनेश चन्द्र, कविता नेगी, नवल किशोर, जय कुमार, राजीव चौहान, रामेश्वर, पंकज ब्सुंथियाल आदि मौजूद थे।