Wed. Dec 17th, 2025

मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है…

आभा चौहान
अहमदाबाद, गुजरात
—————————————

बचपन की यादें

मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है
गया बचपन थोड़ी सी बची ये जिंदगानी है

वो कागज की कश्ती है, बारिश का ये पानी है
पड़ी बूंदे जो थोड़ी थोड़ी-सी ये धरती हुई धानी है
मेरे यारो जरा सुन लो यह बचपन की कहानी है ।

बिना कुछ फिक्र के यूं घूम लेना सारे गलियों में
सजाए है नन्हे से सपने अपनी अंखियों में
प्यारी सारी यह बातें मगर पुरानी है
मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है।

आज फिर स्कूल न जाने का बहाना है
क्योंकि मां के साथ समय बिताना है
मां की सारी बातें लगती सुहानी है
मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है।

आज फिर किसी चीज पर फिर से दिल है आया
सुबह से शाम तक मां को बहुत मनाया
शाम को पिताजी को वो चीज ले आनी है
मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है।

छुट्टी के दिन सुबह से शाम था खेलना
चोट लग जाने पर भी खेल ना छोड़ना
अभी तो दोस्तों के साथ गलियों में दौड़ लगानी है
मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है।

न जाने कब बीत गए वो सुहाने दिन
दोस्तों के बिना लगता नहीं था मन
अब तो सिर्फ रह गई है स्मृति
कितनी सारी बातें अनकही
अब तो सिर्फ यादें गले लगानी है
मेरे यारो जरा सुन लो ये बचपन की कहानी है।
——————————————————————————

सर्वाधिकार सुरक्षित।
प्रकाशित…..21/11/2020
नोट: 1. उक्त रचना को कॉपी कर अपनी पुस्तक, पोर्टल, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य किसी माध्यम पर प्रकाशित करना दंडनीय अपराध है।

2. “शब्द रथ” न्यूज पोर्टल का लिंक आप शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *