विधायक जी बेटी का खर्चा दो, कोर्ट पहुंची महिला, याचिका मंजूर
-दुष्कर्म के आरोपी विधायक से आरोप लगाने वाली महिला ने बेटी के लिए गुजारा भत्ता मांगा है। महिला ने परिवार न्यायालय में गुहार लगाई, न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर ली है।
देहरादून: दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी की परेशानी और बढ़ गई है। दुष्कर्म आरोप लगाने वाली युवती ने अब बेटी के लिए उनसे मासिक गुजारा भत्ता मांगा है। युवती ने परिवार न्यायालय ने गुजारा भत्ता के लिए याचिका दायर कर दी है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर ली है। विधायक नेगी को मामले में नोटिस भेजा गया है।
17 फरवरी को होगी मामले की सुनवाई
युवती के वकील एसपी सिंह ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने बेटी के लिए विधायक से साठ हजार रुपये महीना गुजारा भत्ता देने की मांग की है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तिथि तय की है।
मुकदमे में बच्ची के पिता का नाम महेश नेगी
याचिका में महिला ने अपनी बेटी के पिता का नाम महेश नेगी लिखा है। गौरतलब है कि अल्मोड़ा जनपद की द्वाराहाट सीट से विधायक नेगी पर पिछले साल अगस्त में युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। साथ ही दावा किया था कि उसकी बेटी के जैविक पिता विधायक हैं। दावे की पुष्टि के लिए डीएनए जांच की मांग भी गई है, उसका मुकदमा सीजेएम देहरादून की अदालत में चल रहा है। अदालत ने नेगी को कोर्ट में पेश होकर डीएनए सैंपल देने को कहा है। लेकिन, नेगी कोर्ट में अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं।