पर्यटक एक ही टिकट से घूम सकेंगे नैनीताल, यह बनी नई व्यवस्था
-नैनीताल में चिड़ियाघर, बॉटेनिकल गार्डन और वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों को तीनों जगह के लिए अलग-अलग टिकट लेना होता है। अब एक ही टिकिट पर निश्चित धनराशि में पर्यटक तीनों ही स्थलों की सैर कर पाएंगे। साथ ही पहले के हिसाब से संयुक्त टिकट कुछ सस्ती भी पड़ेगी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों (चिडियाघर, बॉटनिकल गार्डन व नारायणनगर स्थित वॉटरफॉल) पर घूमने के लिए पर्यटकों को अब अलग अलग टिकिट नहीं लेना पड़ेगा। चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों टूरिस्ट स्पॉट का पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके बाद पर्यटक एक टिकट से ही तीनों स्थानों की सैर कर पाएंगे। यदि कोई पर्यटक इनमें से किसी एक जगह जाना चाहेगा तो उसे सिर्फ एक ही जगह की एंट्री देनी होगी।
चिड़ियाघर निदेशक डीएफओ टीआर बीजू लाल ने बताया कि चिड़ियाघर, बॉटेनिकल गार्डन और वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों को तीनों जगह के लिए अलग-अलग टिकट लेना होता है। अब एक की टिकिट पर निश्चित धनराशि में पर्यटक तीनों ही स्थलों की सैर कर पाएंगे। साथ ही पहले के हिसाब से संयुक्त टिकट कुछ सस्ती भी पड़ेगी।
अब सस्ता हो जाएगा टिकट
चिडियाघर घूमने के लिए वयस्कों को 100 रुपए टिकट देना पड़ता है। जबकि, बच्चों के लिए 50 रुपए टिकट रखा गया है। बॉटनिकल गार्डन व वाटरफॉल में प्रवेश के लिए 50 रुपए शुल्क है। प्रति पर्यटक तीनों स्थान घूमने के लिए 200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। संयुक्त टिकट लागू होने से टिकट सस्ता होगा।
आने वाले दिनों में साफ रहेगा मौसम
फरवरी की विदाई शुरू हो गया है। ठंड के इस सीजन में हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। दिन गुजरने के साथ सर्दी कम हो रहा है। बीते कुछ दिनों से दिन के समय चटक धूप से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। लेकिन, रात के समय ठंड है। बीते चार दिनों के तापमान के आंकड़ों पर गौर करें तो दिन का पारा 25 डिग्री से ऊपर ही है। पंत विवि के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। दिन के समय चटक धूप रहेगी और रात में ठंड का अहसास होगा। लेकिन, धीरे-धीरे रात के समय ठंड कम होगी।