छात्र-छात्राओं को योग करवाकर स्वस्थ रहने के लिए किया प्रेरित
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के कार्यानुभव विभाग द्वारा डायट प्राचार्य राकेश चंद्र जुगरान के निर्देशन में नवाचारी कार्यक्रम ‘महिला संवेदीकरण एवम स्वच्छ्ता’ का सफल आयोजन विकासखंड चकराता के राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूनी- 2 व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुतियाखाटल के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को रैली के माध्यम से समाज को जागरूक करने हेतु समुदाय के बीच जाने के लिए निर्देशन से किया गया।
डायट से वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्पा गुसाईं द्वारा छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न अभ्यास करवाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता विषय पर मुख्य सन्दर्भदाता प्रभारी आरबीएसके प्रा. स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी की महिला चिकित्साधिकारी डॉ पारु व स्टाफ नर्स ने बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव व मासिक चक्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया की कॉविड महामारी एवम अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नियमित हाथों को धोना, निजी सफाई रखना व समुदाय को कोविड की दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।
डायट प्रवक्ता एवम कार्यक्रम समन्वयक ममता राणा, शालिनी गुप्ता व ऋतु कुकरेती द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, गर्भ परीक्षण, लिंग भेद, बालिकाओं व महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे नंदा गौरी योजना आदि से समुदाय को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवम बेटी पढ़ाओ विषय पर छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, भाषण, समूह गान प्रस्तुत किए गए। छात्राओं द्वारा सुंदर जौनसारी नृत्य का भी मंचन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंकज शर्मा, ब्लॉक समन्वयक मोहन लाल शर्मा, डायट से प्रवक्ता हेमलता नौटियाल, सुनिता बडोनी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को जूट बैग व स्वछता किट वितरित किए गए।