Fri. May 17th, 2024

नोएडा : सेक्टर 31 में गला घोटकर हुई वकील महिला की हत्या

महिला वकील की हत्या में घरेलू सहायकों को पकड़ने की चल रही कोशिश

नोएडा : सेक्टर 31 में गला घोटकर हुई वकील महिला की हत्या के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस को कुछ ठोस सुराग नहीं मिल सका है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। सूत्रों के अनुसार घर के पास लगे एक कैमरे में शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी है। उसमें दो-तीन लोग मकान से निकलते दिखे हैं। उस फुटेज से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद जगी है। उधर, वारदात के बाद से ही लापता घरेलू सहायक दंपती के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

जांच अधिकारी व कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी ने कहा कि घरेलू सहायक दंपती को पकड़ने की कोशिशें चल रही हैं। उनके पकड़े जाने पर जांच आगे बढ़ सकेगी। केस की जांच लूट के लिए हत्या व प्रापर्टी विवाद दोनों एंगल पर चल रही है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए लखनऊ से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आई थी। वह रिपोर्ट आने पर केस की जांच में मदद मिलेगी। मालूम हो कि 60 वर्षीय अधिवक्ता कुलजीत कौर सेक्टर 31 के मकान नंबर बी-218 में पति की मृत्यु के बाद अकेली रहती थीं। उनकी कोई संतान नहीं है। मंगलवार शाम के समय उनका शव घर में पड़ा मिला था। उनके मुंह के अलावा पैर कपड़े से बंधे हुए थे। वारदात के बाद से ही उनके घरेलू सहायक दंपती लापता हैं व होंडा सिटी कार भी गायब है। गला घोंटकर की गई है महिला वकील की हत्या –

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि महिला के शव मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनकी बहन को सौंपा गया।

सेक्टर 31 में महिला की हत्या की जांच में अभी कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली है। हर बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी में भी कुछ ऐसा अभी नहीं दिखा है, जिससे जांच आगे बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *