एनएसयूआई आंदोलित, अंतिम वर्ष की परीक्षा का विरोध
देहरादून। महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा करवाने के विरोध और एक सेमेस्टर का शुल्क माफ करने को लेकर एनएसयूआई आंदोलित है। दो दिनों से संगठन से जुड़े छात्र छात्राएं डीएवी पीजी कालेज देहरादून में धरना दे रहे हैं। लेकिन, अभी तक कोई हल नहीं मिला है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सितंबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करने के निर्देश दिए हैं। जिसका एनएसयूआई विरोध कर रही है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, ऐसे में परीक्षा करवाना छात्र छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ है। इसलिए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाय। साथ ही उनकी एक सेमेस्टर की फीस भी माफ की जाय। डीएवी में धरना देने वालों में एनएसयूआई कॉलेज प्रभारी हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, उत्कर्ष जैन, सौरभ कुमार, सागर पुंडीर, कमल नेगी आदि शामिल हैं।