Fri. May 17th, 2024

एनएसयूआई का आयोजन: डीएवी पीजी कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (nsui) द्वारा डीएवी महाविद्यालय देहरादून में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना, मुख्य नियंता डॉ अतुल सिंह व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने की। शिविर में मुख्य रूप से स्वास रोग, बीपी, शुगर, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द,डिप्रेशन, बुखार, माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों की जांच-परामर्श किया गया। जांच डॉ धीरज राणा (डेंटल सर्जन) व डॉ अक्षय चौधरी (जनरल फिजिशियन) मौजूद रहे।

स्वास्थ्य शिविर के आयोजक एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की परेशानियां व डिप्रेशन रहता है। लेकिन, वह खुलकर नहीं बोल पाते हैं। निशुल्क कैंप के माध्यम से हमने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया, जिसमे बढ़-चढ़कर छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाई, संदीप नेगी, नमन शर्मा, भव्या सिंह, इकाई अध्यक्ष वैभव पाठक, हेमंत नेगी, शीतल रावत, सबिया, सिद्धार्थ, सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *