Fri. Nov 22nd, 2024

मोबाइल गेम में उलझाकर खाते से उड़ाए 17 लाख रुपये, पुलिस रही मौन

-पार्वती चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि ग्राम बूढ़ाबाग व अमाऊ निवासी दो युवक उसके घर आए। उन्होंने उसके नाबालिग पुत्र प्रियांशु चंद को बहला-फुसलाकर उसके मोबाइल पर फ्री फायर ऑनलाइन गेम खिलाया। इस दौरान उन्होंने उसके बैंक कहते का कोड पता कर लिया। इसके बाद खाते से 17 लाख रुपए निकाल लिए।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कुछ युवकों ने पूर्व सैनिक की विधवा के खाते से 17 लाख रुपए उड़ा लिए। महिला ने पुलिस ने तहरीर दी। वह डेढ़ सप्ताह तक थाने के चक्कर काटती रही। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की, उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल शुरू कर की है।

चकरपुर के बूढ़ाबाग निवासी पार्वती चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि ग्राम बूढ़ाबाग व अमाऊ निवासी दो युवक उसके घर आए। उन्होंने उसके नाबालिग बेटे प्रियांशु चंद को बहला-फुसलाकर उसके मोबाइल पर फ्री फायर ऑनलाइन गेम खिलाया। इस बीच उन्होंने पार्वती के बैंक खाते का कोड पता किया। उसके बाद मोबाइल पर जबरन गेम का एप डाउनलोड कराया और प्रियांशु को ऑनलाइन गेम खिलाते रहे।

आरोपियों ने पार्वती के एसबीआई चकरपुर के खाते से 7 अगस्त 2021 से अक्तूबर 2021 के आखिर तक 17 लाख रुपये कई खातों में ट्रांसफर करा लिए। जब वह 26 नवंबर को पासबुक प्रिंट कराने बैंक गई, तब उसे खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पार्वती ने मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि वह पिछले डेढ़ सप्ताह से पुलिस के चक्कर काटती रही है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

पीड़िता ने बताया कि वह रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिली और मामले की जानकारी दी। धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी दलीप सिंह कुंवर ने पीड़ित महिला को कोतवाली बुलाकर मामले की जानकारी ली। प्रभारी कोतवाल देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले में स्थानीय तीन युवकों से पूछताछ की गई। युवकों के परिजनों के आपसी समझौते पर तीन लाख रुपये पीड़िता को वापस दिला दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है।

मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल से भी मदद ली जाएगी।

मनोज कुमार ठाकुर, सीओ, खटीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *