उत्तराखंड में स्कूल और 10वीं, 12वीं के कोचिंग सेंटर खुलेंगे, अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य
-फिलहाल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्रा की स्कूल जाएंगे, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कोचिंग सेंटर 10 नवम्बर से खुलेंगे, जिलाधिकारी ने दिए आदेश
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में दो नवंबर यानी कल (सोमवार) से स्कूल खुल जाएंगे। फिलहाल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्रा की स्कूल जाएंगे। साथ ही 10वीं व 12वीं कक्षाओं के कोचिंग सेंटर भी कल से खुल जाएंगे। लेकिन, स्कूल और कोचिंग सेंटर दोनों के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य होगा।
कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर आज जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि 2 नवम्बर से 10वीं व 12वीं कक्षाओं के कोचिंग सेंटर खुलेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है फिलहाल ऑनलाइन कोचिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाय। वहीं, अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कोचिंग सेंटर 10 नवम्बर से खोलने के आदेश दिए गए हैं। स्कूल खोलने को लेकर पुराने आदेशों का हवाला दिया गया है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर का कहना है कि राज्य में पूर्व आदेश निर्देश के अनुसार 2 नवम्बर से स्कूल खोले जा रहे हैं। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्रा ही स्कूल आएंगे।