Fri. Nov 22nd, 2024

पार्षद योगेश घाघट ने की फुटपाथ बनाने की मांग, पीडब्ल्यूडी के किया निरीक्षण

-पार्षद योगेश घाघट और साकेत कालोनी निवासी कर रहे हैं
कैनाल रोड नाले को कवर्ड कर फुटपाथ बनाने की मांग

देहरादून (Dehradun)। पार्षद योगेश घाघट (Parishad Yogesh ghaghat) और साकेत कालोनी निवासी लंबे समय से कैनाल रोड (kainal road) नाले को कवर्ड कर फुटपाथ (footpath) बनाने की मांग कर रहे हैं। पार्षद ने मंगलवार (आज) को पीडब्ल्यूडी (PWD) के एई लिंगवाल और जेई संसार सिंह को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करवाया।
पार्षद ने बताया कि आर्यनगर वार्ड (Arya Nagar ward) नंबर-9 में साकेत कॉलोनी के लोगों कैनाल रोड पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साकेत कालोनी लाइन नंबर-1 से एकता एवेन्यू तक नले टूटे पड़े हैं, जिससे लोग परेशान हैं। वहीं, कैनाल रोड पर अत्यधिक वाहनों की आवाजाही के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी अक्सर समस्या होती है। इसलिए स्थानीय लोगों की मांग हैं कि कैनाल रोड के नाले को कवर्ड कर फुटपाथ बनाया जाय ताकि लोगों को पैदल चलने में सुविधा हो सके। निरीक्षण के समय डॉ ओपी कुलश्रेष्ठ, वीवी मैठाणी, एनके शैली, एसपी अग्रवाल, जेएन यादव, दीपक भारद्वाज, बीपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *