पायल घोष ट्वीट कर कहा, इंडिया.. अगर मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने सुसाइड नहीं किया..
नई दिल्ली: अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाने बाद अनुराग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, उनकी एफआईआर भी दर्ज हो गई है। लेकिन, पायल को अपनी जान का भी डर लग रहा है। ट्वीट कर पायल ने पीएम मोदी से मदद भी मांगी थी । अब एक बार फिर पायल ने सनसनीखेज पोस्ट की है। पायल ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है- मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा इंटरव्यू दिया था। बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। पायल आगे लिखती है, इंडिया.. अगर मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने सुसाइड नहीं किया है। हालांकि उनके पास डिप्रेशन और ड्रग्स वाले नैरेटिव की कहानी तैयार है।
मीटू हैशटैग के साथ किया पोस्ट
मीटू हैशटैग के साथ किया शेयर, जताई हत्या की आशंका
पायल घोष ने इस पोस्ट के साथ साथ हैशटैग भी यूज किए हैं।#NotGoingDown और #MeToo। पायल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पायल ने इस पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका जताई है। उनके इस बयान पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। पायल को कई लोग अवसरवादी भी बता रहे हैं तो वहीं, कई अनुराग कश्यप और उनके सपोर्टर्स पर बरस रहे हैं।
एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि पायल घोष ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ धारा 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। दूसरी तरफ, अनुराग कश्यप दृढ़ हैं, वो इन बातों को झूठा और आधारहीन बता रहे हैं। अनुराग के सपोर्ट में उनके साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेसेज और उनकी दोनों पूर्व पत्नियों ने भी पोस्ट शेयर किए थे।