Fri. May 17th, 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मूर्ति स्थापित

दिल्ली : लाल कुआं इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मूर्ति स्थापित

हौजकाजी के लालकुआं में प्राचीन दुर्गा मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए हैं। मौके पर पहुंचे लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।

नई दिल्ली, हौजकाजी के लालकुआं में कड़ी सुरक्षा के बीच प्राचीन दुर्गा मंदिर में मूर्ति शांतिपूर्वक स्थापित कर दी गई है। इस दौरान समाज के सभी वर्गो के लोगों ने सहयोग दिया। मूर्ति स्थापित करने से पहले शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था में 2000 से अधिक दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया है।  जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

दिल्ली के हौजकाजी इलाके में मंगलवार को अमन कमेटी ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा निकालने वाले लोगों को भोजन करवाया।

डीसीपी एमएस रंधावा ने बताया कि जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ड्रोन कैमरे से दिल्ली पुलिस हर समय निगाह रख रही है। निगरानी के लिए छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मौके पर दंगा रोधी टीमें भी मौजूद हैं। सात डीसीपी व एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं।

विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था व संयुक्त आयुक्त खुद इलाके का दौरा कर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। सोमवार को दिल्ली पुलिस व इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने बैठक कर चाक चौबंद सुरक्षा का खाका तैयार किया था। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने सख्त निर्देश दिया है कि सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हौजकाजी के पूरे इलाके में अधिक से अधिक पीसीआर कर्मियों की भी तैनाती की गई है। यातायात को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। 20 से अधिक एसीपी और 40 इंस्पेक्टर पिछले एक सप्ताह से हौजकाजी में लगातार कैंप कर रहे हैं।

इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकें की हैं। दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने को लेकर मध्य जिला पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके तहत अब तक 17 आरोपित धरे जा चुके हैं। इनमें 7 बालिग व 10 नाबालिग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *