Fri. May 17th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए उत्तराखंड के चावल

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहार दिया है। उन्होंने बेहद ही अलग चार डिब्बे दिए हैं। ये मामूली डिब्बे नहीं हैं, बल्कि इन डिब्बों में वो खास चीज है, जो भारत के लोगों के लिए बेहद खास मानी जाती है। इन चार डिब्बों में अलग- अलग राज्यों को देखा जा सकता है। चार खास डिब्बों में से पहले में पंजाब का घी या मक्खन है, जो सभी को पता है कि कितना खास माना जाता है। दूसरे में झारखंड से प्राप्त हाथ से बुना हुआ बनावट वाला टसर रेशम का कपड़ा। तीसरे में उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल। इसके अलावा, चौथे बॉक्स में गुड़ है, जो महाराष्ट्र से मंगाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका की यात्रा पर पहुंच गए। यहां हर कोई उनका खुले मन से स्वागत कर रहा है। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हर कोई उत्सुक है, जिनकी मुलाकात हो चुकी है वे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वाशिंगटन में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में मौजूद हैं।

दोनों देशों के लिए खास बताई जा रही पीएम मोदी की ये यात्रा आज अपने दूसरे दिन के चरण में है। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को बेहद ही खास उपहार दिए हैं। उन्हें दिए गए सभी उपहारों में भारत की झलक दिखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिया खास उपहार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को एक हीरा दिया। ये हीरा मामूली हीरा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिल को एक 7.5 कैरेट का हरा हीरा दिया है। ये प्रयोगशाला में विकसित हुआ है। इस खास हीरे को ऐसे ही किसी बॉक्स में नहीं रख सकते, बल्कि बेहद ही सुंदर डिब्बा इसके लिए तैयार किया। इस बॉक्स का नाम पपीयर माचे है। इसमें ही ये हरा हीरा रखा जाता है। इसे कार-ए-कलमदानी के नाम से भी जाना जाता है। ये हरा डायमंड जिम्मेदार विलासिता का प्रतीक है, जो भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।

विशेष चंदन का डिब्बा किया भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया है। इसे जयपुर के शिल्पकार ने हाथ से बनाया है। इस पर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं। इतना ही नहीं इस बॉक्स के अंदर काफी ऐसे सामान हैं, जो हमारी भारतीय संस्कृति के लिए काफी खास हैं।

भगवान गणेश की मूर्ति की भेंट 

भारतीय प्रधानमंत्री ने देश की संस्कृति से अवगत कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को ये खास उपहार दिए हैं। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति है, जो एक हिंदू देवता हैं, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है। सभी देवताओं में सबसे पहले इनकी पूजा की जाती है। मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार ने हस्तनिर्मित किया है। इतना ही नहीं, इसमें एक दीया (तेल का दीपक) भी है, जो हर हिंदू घर में पवित्र स्थान रखता है। चांदी के इस दीये को भी कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार के कारीगरों ने हस्तनिर्मित किया है।

चांदी का सिक्का और गुजरात का नमक किया भेंट 

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहार में दिए गए बॉक्स में 99.5 फीसदी शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी है। इसे राजस्थान के कारीगरों ने सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया है। इसे रौप्यदान (चांदी का दान) के रूप में पेश किया गया है। लवंदन (नमक का दान) के लिए गुजरात का लवन या नमक भेंट किया गया है।

खास बॉक्स में दस दान राशि

इस खास बॉक्स में दस दान राशि हैं। गाय के दान के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है। भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का सुगंधित टुकड़ा दिया गया है। तिल दान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए तिल या सफेद तिल के बीज दिए हैं। इसके अलावा राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24 कैरेट शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *